RPSC के परीक्षा पैटर्न के अनुसार संपूर्ण पाठ्यक्रम 13 यूनिट में विभाजित किया गया है। इसमें 13 MAJOR TEST होंगे जो Week के सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सायं 6 बजे होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का स्वरूप वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। यह पेपर ऑफलाइन में OMR सीट पर और ऑनलाइन में MCQs फॉर्मेट में होगा। इन पेपर का स्वरूप पूर्ण रूप उसी प्रकार से रखा गया है जिस प्रकार से RPSC पेपर आयोजित करवाएगी। प्रश्नों का स्वरूप वस्तुनिष्ठ प्रकार का रहेगा। पेपर SCHEDULE में जो समय सारणी दिए उसके अनुसार सायं 7:00 बजे आपको एप्लीकेशन पर उपलब्ध रहेगा। इन पेपर की पीडीएफ & उत्तर कुंजी की पीडीएफ आपको एप्लीकेशन में ही उपलब्ध करवाई जा रही है। आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल सकते हैं। आप चाहें तो इन पेपर का अभ्यास OMR SHEET पर भी कर सकते हैं। इन पेपर का अभ्यास आप बार-बार कर सकते हैं। जो पीडीएफ आपको एप्लीकेशन पर उपलब्ध करवाई जा रही है आप साथ के साथ उनको अपने मोबाइल फोन में save कर लेवें क्योंकि जिस दिन आपके कोर्स वैधता पूरी होगी उसके बाद में यह संपूर्ण को स्वतः ही Lock हो जाएगा Helpline Number - 9667027063, 9376222020